बर्मिंघम: महिलाओं की 10,000 मीटर पैदल चाल में प्रियंका ने रजत पदक जीत लिया है. उन्होंने 43.38 मिनट में अपनी रेस पूरी की. ऑस्ट्रेलिया की जेमिमा ने 42.34 मिनट का समय निकालकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. वहीं, केन्या की एमिली 43.50.86 मिनट में रेस पूरी कर तीसरे स्थान पर रहीं.

प्रियंका ने रजत जीतने के साथ ही व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उन्होंने 43:38 का समय निकाला. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की जेमिमा मोंटाग ने 42:34 के समय के साथ गोल्ड हासिल किया. केन्या की एमिली वामुसी एनगी ने 43:50 के साथ कांस्य पदक जीता. एथलेटिक्स स्पर्धा में अब भारत के चार मेडल हो गए हैं.

भारत फिलहाल कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की पदक तालिका में छठे स्थान पर है. भारत ने अब तक कुल 28 मेडल अपने नाम कर लिए हैं, जिसमें 9 गोल्ड, 10 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज हैं. भारत ने अभी तक सर्वाधिक पदक वेटलिफ्टिंग में जीते हैं. भारत ने वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में 10 मेडल अपनी झोली में डाले, जिसमें तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और चार ब्रॉन्ज शामिल हैं.

Share.
Exit mobile version