OSCAR 2025 : भारत की दो फिल्में, किरण राव की “लापता लेडीज” और पायल कपाड़िया की “ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट”, ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हो गई हैं. एकेडमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट एंड साइंसेज ने 18 दिसंबर को जारी अपनी सूची में इन दोनों फिल्मों को शामिल नहीं किया, जिससे भारत का नाम ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो गया. हालांकि, एक खुशखबरी भी है: इंग्लैंड से भेजी गई हिंदी फीचर फिल्म “संतोष” को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म श्रेणी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.
इंग्लैंड की हिन्दी फिल्म संतोष हुई शार्टलिस्ट
संतोष फिल्म की कहानी एक महिला पुलिस इंस्पेक्टर की है, जो अपने पति की मृत्यु के बाद उसकी जगह पुलिस विभाग में कार्यरत होती है. फिल्म की मुख्य पात्र संतोष, एक दलित लड़की की क्रूर हत्या की जांच करती है और इस दौरान उसे रूढ़िवादी परंपराओं और समाज के अपराधी तत्वों का सामना करना पड़ता है. इस फिल्म में शहाना गोस्वामी ने संतोष का किरदार निभाया है, जबकि सुनीता राजवर ने एक सहायक भूमिका निभाई है. फिल्म को समीक्षकों की सराहना मिली थी और इसे 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया गया था. इस तरह, भले ही भारत की फिल्मों को ऑस्कर 2025 की दौड़ में निराशा मिली हो, लेकिन संतोष के शॉर्टलिस्ट होने से भारत और हिंदी सिनेमा को एक महत्वपूर्ण मौका मिला है.
जानें कब देख सकेंगे ऑस्कर 2025 अवॉर्ड्स?
ऑस्कर अवॉर्ड्स के आयोजन की बात करें तो ये 2 मार्च 2025 को लॉस एंजिल्स स्थित हॉलीवुड ओविएशन के डॉल्बी थिएटर में होगा. इसका प्रसारण शाम 7 बजे (IST) से होगा जिसे भारत में आप 3 मार्च 2025 को सुबह 4:30 बजे से देख पाएंगे. इससे पहले 17 जनवरी 2025 को ऑस्कर नॉमिनेशन का ऐलान होगा.
https://x.com/Variety/status/1869098733423698120