Johar live desk: भारतीय रेलवे ने एक अनोखी पहल करते हुए देश की पहली ट्रेन ATM सेवा की शुरुआत की है। यह सेवा महाराष्ट्र की पंचवटी एक्सप्रेस के एसी कोच में शुरू की गई है, जो मुंबई से मनमाड (नासिक) के बीच चलती है।
क्या है INFRIS योजना?
यह ATM प्रोजेक्ट INFRIS (Innovative and Non-Fare Revenue Ideas Scheme) के अंतर्गत शुरू किया गया है। इस योजना का उद्देश्य रेलवे में नए और अनोखे विचारों को लागू करना है, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
भुसावल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक इति पांडे ने बताया कि यह विचार INFRIS बैठक में सामने आया था और तुरंत इस पर अमल करने की योजना बनी। इसके बाद बैंक ऑफ महाराष्ट्र के साथ मिलकर इस परियोजना को पूरा किया गया।
क्या सुविधाएं मिलेंगी?
इस ATM सेवा के तहत यात्री ट्रेन में ही कैश निकाल सकेंगे, स्टेटमेंट ले सकेंगे और चेकबुक सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। इससे यात्रियों को अपनी यात्रा के दौरान आर्थिक जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।
यात्रियों की प्रतिक्रिया
पंचवटी एक्सप्रेस के यात्रियों ने इस पहल की खूब प्रशंसा की। यात्रियों के अनुसार, यह सेवा उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। एक यात्री संजय झा ने कहा, “यह रेलवे की ओर से एक सराहनीय कदम है।”
यदि यह सेवा सफल रहती है, तो आने वाले समय में इसे अन्य लंबी दूरी की ट्रेनों में भी विस्तार दिया जा सकता है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रायल सफल रहा और आगे भी इस तरह की पहल की जा सकती है।
यह पहल इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे यात्रियों को अपनी यात्रा के दौरान आर्थिक जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी। साथ ही यह रेलवे की ओर से एक अनोखी और सराहनीय पहल है, जो यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित होगी।
Also read: सिंगापुर में हुए साइबर ठगी के तार जुड़े बिहार से, CBI शुरू करेगी जांच…