JoharLive Desk
रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था सभी धर्मों और जातियों के लोगों को साथ लिए बिना नहीं चल सकती। जब तक हर भारतीय की आवाज को लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में नहीं सुना जाता, तब तक बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था की स्थिति के बारे में कुछ नहीं किया जा सकता है। यह बात राहुल गांधी ने आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की आवाज सुनी जाती है। बाकी प्रदेशों में क्या हो रहा है आप सभी को पता है। किसानों की समस्या, किसानों की आत्महत्या, अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी की हालात आप सभी से छुपी नहीं है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि मैं एक बात साफ तौर पर कहना चहता हूं कि आदिवासियों समेत सभी धर्मों और जातियों के लोगों को साथ लिए बिना अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी में सुधार नहीं हो सकती है।
राहुल गांधी ने कहा कि इस एकजुटता का फर्क स्पष्ट दिखता है। प्रदेश में हिंसा कम हुई है, अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है। क्योंकि, भाई को भाई से लड़ाकर कभी देश का फायदा नहीं हो सकता। उन्होंने आगे कहा कि हमारा लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ में सब लोग मिलकर एक साथ आगे बढ़ें ।