Johar Live Desk : भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने रविवार को ICC अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप 2025 में शानदार शुरुआत करते हुए वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हराया. परुनिका सिसोदिया, जोशीता वीजे और आयुषी शुक्ला ने मिलकर 7 विकेट चटकाए, जिससे भारत ने बेयूमास ओवल में वेस्टइंडीज को पूरी टीम को 44 रन पर ऑलआउट कर दिया. भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप की डिफेंडिंग चैंपियन है.
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बनाए रखा. जोशीता, जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, ने दो ओवर में 5 रन देकर दो विकेट चटकाए. परुनिका (3-7) और आयुषी (2-6) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को सिर्फ 13.2 ओवर में 44 रन पर ढेर कर दिया.
भारत ने 4.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल किया
45 रन के लक्ष्य का पीछा करने ऊतरी भारतीय टीम ने 4.2 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. उपकप्तान सानिका चालके और विकेटकीपर जी कमलिनी क्रमशः नाबाद 18 और 16 रन बनाकर लौटे.
Also read : BREAKING : महाकुंभ के कई ट्रेंटों में लगी आग, देखें Video
Also read : स्कूल प्रिंसिपल पर चलायी थी गोली, दो धराये
Also read : EPFO के नियमों में बड़ा बदलाव, होंगे ये लाभ.. जानिये
Also read : मनरेगा कोषांग के तहत 8 पदों पर भर्ती, जानें आवेदन की अंतिम तिथि
Also read : तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, ट्रक समेत सैकड़ों टन अवैध कोयला जब्त
Also read : रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी को लेकर पिता का आया बयान, जानें क्या कहा