नई दिल्ली: इस महीने यानि 26 मार्च से आईपीएल के नये सीजन का आगाज होगा. पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स व चेन्नई सुपरकिंग्स आमने-सामने होंगी. जबकि फाइनल मुकाबल 29 मई 2022 को खेला जाएगा. आईपीएल का पहला मैच मुंबई के वॉनखेड़े स्टेडियम में होगा जो कि शाम 7.30 बजे शुरू होगा. आईपीएल 2022 के लीग का आखिरी मैच 22 मई को 7.30 बजे वॉनखेड़े स्टेडियम में ही होगा. जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. इस बार कुल 12 डबल हेडर मुकाबले देखने को मिलेंगे.
यानी वह दिन जब एक ही दिन में दो मैच खेले जाएंगे. आईपीएल में ज्यादातर मैच शाम को 7.30 बजे खेले जाएंगे, जबकि जिस दिन दो मैच होंगे उस दिन पहला मैच दोपहर 3.30 बजे और दूसरा मैच 7.30 बजे होगा. प्लेऑफ मुकाबलों के लिए शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है. आईपीएल के मैचों की बात करें तो इस बार होने वाले लीग के सभी 70 मैच मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे. मुंबई में कुल 55 मैच होने हैं, जबकि पुणे में 15 मैच खेले जाएंगे. इस बार मुंबई के वॉनखेड़े में 20, सीसीआई में 15, डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20 मैच खेले जाएंगे. जबकि पुणे के MCA स्टेडियम में 15 मैच होंगे.