मुंबई : मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल में अपने अच्छे रिकॉर्ड को बरकरार नहीं रख सकी है. आईपीएल 2022 के अपने पहले मुकाबले में टीम दिल्ली कैपिटल्स से 4 विकेट से हार गई. मुंबई ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 177 रन का संघर्षपूर्ण स्कोर बनाया था. ईशान किशन ने अर्धशतक जड़ा था. जवाब में दिल्ली ने लक्ष्य को 18.2 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया. ललित यादव ने 38 गेंद पर नाबाद 48 रन बनाए और टीम को रोमांचक जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अक्षर पटेल भी 38 रन बनाकर नाबाद रहे. दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने तेज शुरुआत की. 3 ओवर में बाद टीम का स्कोर बिना विकेट के 30 रन था. चौथे ओवर में लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन ने टिम सिफर्ट और मनदीप सिंह को आउट कर दिल्ली को 2 बड़े झटके दिए. सिफर्ट ने 14 गेंद पर 21 रन जबकि मनदीप खाता तक नहीं खोल सके. 5वें ओवर में कप्तान ऋषभ पंत (1) बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स का शिकार हुए. यहां से दिल्ली की टीम मैच में काफी पीछे हो गई थी. 32 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने टीम को संभालने की कोशिश की. लेकिन वे बड़ा स्कोर नहीं बना सके. वे 24 गेंद पर 38 रन बनाकर बासिल थंपी का शिकार बने. उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. 10वें ओवर में ही थंपी ने शॉ के बाद रोवमैन पॉवेल (0) को आउट कर दिल्ली को 5वां झटका दिया और स्कोर 5 विकेट पर 72 रन हो गया.
ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भी कई मौकों पर अच्छी बल्लेबाजी करके टीम को जीत दिला चुके हैं. उन्होंने अच्छे शॉट जरूर लगाए. लेकिन यह टीम के लिए नाकाफी साबित हुआ. वे 11 गेंद पर 22 रन बनाकर थंपी का शिकार बने. उन्होंने 4 चौके लगाए. ललित यादव और अक्षर पटेल ने टीम की शानदार वापसी कराई. दोनों ने 7वें विकेट के लिए 30 गेंद पर नाबाद 75 रन जोड़े. टीम को अंतिम 5 ओवर में 56 रन बनाने थे. जसप्रीत बुमराह लय में नहीं दिखे. पहले 3 ओवर में उन्होंने 38 रन दिए. 18वें ओवर में डेनियल सैम्स ने 24 रन दिए. 3 छक्के लगे. अब 2 ओवर में सिर्फ 4 रन बनाने थे. ललित 38 गेंद पर 48 और अक्षर 17 गेंद पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे. ललित ने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं अक्षर ने 2 चौके और 3 छक्के जड़े.