Trichur : रूस-यूक्रेन युद्ध में रूस की ओर से लड़ रहे बिनिल नामक एक भारतीय मूल का फौजी शहीद हो गया. वहीं, एक अन्य के घायल होने की खबर है. मृतक की पहचान केरल के त्रिचूर जिले के बिनिल के रूप में हुई है. बिनिल के रिश्तेदार सनीश ने बताया कि बिनिल की मौत हो गई है, जबकि उनके एक अन्य रिश्तेदार जैन टीके घायल हो गए हैं और उनका इलाज मॉस्को में चल रहा है. हालांकि, इस घटना की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है.
सैन्य सहायता सेवा में कार्यरत थे बिनिल
सनीश के अनुसार, भारतीय दूतावास ने उन्हें बिनिल की मौत की सूचना दी, और यह जानकारी रूस की सेना से मिली है. बिनिल रूस की सैन्य सहायता सेवा में कार्यरत थे, और यह खबर उस समय आई है जब बिनिल और जैन को युद्ध क्षेत्र से वापस लाने के प्रयास जारी थे.
क्या कहती हैं शहीद की पत्नी
बिनिल की पत्नी जाइसी बिनिल ने अधिकारियों से अपने रिश्तेदारों को सुरक्षित घर वापस लाने की अपील की है. बिनिल ने परिवार को बताया था कि उन्हें और जैन को युद्ध के मोर्चे पर तैनात कर दिया गया है. दोनों 4 अप्रैल को रूस गए थे, जहां वे इलेक्ट्रीशियन और प्लंबर के रूप में काम करने की उम्मीद कर रहे थे.
रिश्तेदारों ने लगाए ये आरोप
रिश्तेदारों का आरोप है कि रूस पहुंचने पर उनके भारतीय पासपोर्ट जब्त कर लिए गए थे और उन्हें रूस की सेना में युद्ध क्षेत्र में तैनात कर दिया गया. बिनिल और जैन प्राइवेट वीजा पर रूस गए थे, और उनके एक रिश्तेदार ने वीजा प्राप्त करने में मदद की थी, जो खुद रूस की सेना में तैनात था. हाल ही में भारत सरकार के हस्तक्षेप के बाद उसे सेना से मुक्त किया गया था.
#ItsViral | #Kerala man dies on #Russia–#Ukraine war frontlines after desperate pleas to return homehttps://t.co/DnYPcutuIJ
— Hindustan Times (@htTweets) January 13, 2025
Also Read: CM आतिशी के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्या है मामला
Also Read: अब घने कोहरे और धुंध में भी हो सकेगी फ्लाइट की लैंडिग, इस एयरपोर्ट पर लगा कैट वन सिस्टम
Also Read: रांची में रिटायर्ड कोल अफसर से 2.27 करोड़ की ठगी, पत्नी की जमा राशि भी उड़ायी