Joharlive Desk

गोवा : गोवा में शनिवार को भारतीय नौसेना का मिग 29के विमान टेक ऑफ के कुछ समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में मौजूद दोनों पायलटों ने कूदकर अपनी जान बचाई। दोनों पायलट प्रशिक्षण मिशन पर थे। जो विमान दुर्घटना का शिकार हुआ है वह ट्रेनर वर्जन का लड़ाकू विमान था।
नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक माधवाल ने कहा, ‘मिग-29के ट्रेनर एयरक्राफ्ट के इंजन में आग लग गई थी। पायलट कैप्टन एम शियोखंड और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव उससे सुरक्षित बाहर निकल गए।’

नौसेना का यह ट्रेनर विमान गोवा के किनारे उड़ रहा था। जानकारी के अनुसार विमान एक पक्षी से टकरा गया जिसके कारण उसके दाएं इंजन में आ लग गई। दोनों पायलट सुरक्षित उससे बाहर निकल गए और सकुशल हैं। विमान खुले स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। ज्यादा जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

Share.
Exit mobile version