रांची: इंडियन नेवी की टीम ने सरायकेला के चांडिल डैम से लापता ट्रेनी एयरक्राफ्ट का मलबा निकाल लिया है. नेवी की टीम को मलबा निकालने में छह दिन का समय लगा. एयरक्राफ्ट 20 अगस्त को जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ा था और इसके बाद लापता हो गया था. विमान में सवार दोनों पायलट की मौत हो चुकी है. घटना के बाद दोनों के शव डैम से बरामद किए गए थे. विमान के लापता होने के बाद स्थानीय निवासी ने सूचना दी थी कि विमान चांडिल डैम में गिर गया है. इसके बाद से ही विमान की खोजबीन जारी थी. सोमवार देर शाम को नेवी की टीम ने समुद्री बचाव बैग की मदद से एयरक्राफ्ट का मलबा बाहर निकाला.

इससे पहले, सरायकेला जिला प्रशासन के सहयोग से 21 अगस्त को एनडीआरएफ की टीम ने कैप्टन जीत शत्रु आनंद और ट्रेनी पायलट सुब्रोदीप दत्ता की खोजबीन की थी और 22 अगस्त को दोनों का शव बरामद कर लिया ग था. एयरक्राफ्ट की तलाश के लिए विशाखापट्टनम से आई नेवी की टीम ने इस अभियान में अहम भूमिका निभाई. इस घटना के बाद कैप्टन के परिजनों ने एलकेमिस्ट एविएशन प्राइवेट लिमिटेड पर गंभीर आरोप लगाए थे. उनका कहना है कि 20 अगस्त की सुबह विमान का एटीएस से संपर्क टूट गया था, लेकिन एविएशन प्रबंधन ने यह सूचना घंटों बाद जिला प्रशासन को दी जो कि लापरवाही को दर्शाता है.

Share.
Exit mobile version