कोलकाता : 26 जनवरी से पहले भारतीय संग्रहालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. कोलकाता पुलिस के अनुसार, टेरराइजर्स 111 नाम के एक ग्रुप ने कोलकाता पुलिस को एक मेल भेजा है. फिलहाल, बम निरोधक दस्ता की टीम बम स्क्वायड के साथ भारतीय संग्रहालय पहुंच कर संग्रहालय में आगंतुकों का प्रवेश अगले कुछ घंटों के लिए रोक लगा दिया गया है.

नए साल पर मुंबई को भी मिली थी धमकी

बता दें कि नए साल से एक दिन पहले मुंबई में सीरियल ब्लास्ट करने की धमकी मिली थी. एक व्यक्ति ने 31 दिसंबर को पुलिस के नंबर पर फोन किया था और कहा था कि मुंबई में धमाके होंगे और उसने तुरंत फोन कट कर दिया था. इसके बाद पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात हो गई थी. हालांकि, बाद में पता चला कि कॉल करने वाला शख्स मानसिक रूप से बीमार है. इससे कुछ दिनों पहले भी मुंबई में कई बैंकों को उड़ाने की धमकी मिली थी.

इसे भी पढ़ें: ‘राधाकृष्ण’ फेम मल्लिका की ‘प्रचंड अशोक’ से वापसी, जीतेगी दर्शकों का दिल

 

Share.
Exit mobile version