कोलकाता : 26 जनवरी से पहले भारतीय संग्रहालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. कोलकाता पुलिस के अनुसार, टेरराइजर्स 111 नाम के एक ग्रुप ने कोलकाता पुलिस को एक मेल भेजा है. फिलहाल, बम निरोधक दस्ता की टीम बम स्क्वायड के साथ भारतीय संग्रहालय पहुंच कर संग्रहालय में आगंतुकों का प्रवेश अगले कुछ घंटों के लिए रोक लगा दिया गया है.
West Bengal | Kolkata Police received a mail from a group called ‘Terrorizer’s 111′ regarding a bomb threat at the Indian Museum. Bomb squad reached the location & visitors’ entry to the museum has been restricted for the next few hours: Kolkata Police
— ANI (@ANI) January 5, 2024
सूत्रों की माने तो, शुक्रवार को भेजे गए ईमेल में कहा गया कि कोलकाता संग्रहालय में कई बम रखे गए हैं और इसके विस्फोट से कई लोगों की जाने जा सकती है. ईमेल मिलने के बाद संग्रहालय के अधिकारियों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस बम निरोधक दस्ते के साथ संग्रहालय के लिए तुरंत रवाना हो गई. सूत्रों के मुताबिक सर्च ऑपरेशन शुरू हो चुका है. संग्रहालय के प्रत्येक कमरे की सावधानीपूर्वक जांच की जाएगी.
नए साल पर मुंबई को भी मिली थी धमकी
बता दें कि नए साल से एक दिन पहले मुंबई में सीरियल ब्लास्ट करने की धमकी मिली थी. एक व्यक्ति ने 31 दिसंबर को पुलिस के नंबर पर फोन किया था और कहा था कि मुंबई में धमाके होंगे और उसने तुरंत फोन कट कर दिया था. इसके बाद पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात हो गई थी. हालांकि, बाद में पता चला कि कॉल करने वाला शख्स मानसिक रूप से बीमार है. इससे कुछ दिनों पहले भी मुंबई में कई बैंकों को उड़ाने की धमकी मिली थी.
इसे भी पढ़ें: ‘राधाकृष्ण’ फेम मल्लिका की ‘प्रचंड अशोक’ से वापसी, जीतेगी दर्शकों का दिल