टोक्यो: भारतीय पुरुष हॉकी टीम 1972 के बाद आज पहली बार ओलंपिक में सेमीफाइनल खेल रही है जिस दौरान उनका सामना बेल्जियम से पड़ा. इस मुकाबले की शुरुआत हो चुकी थी जिसमें दांव पर लगा था फाइनल में स्थान यानि जीतने वाले को गोल्ड मेडल मैच का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा और हारने वाले को ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला खेलना होगा.
विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज बेल्जियम ने खेल के पहले क्वार्टर के दूसरे मिनट में गोल कर 1-0 की बढ़त ले ली. बेल्जियम की ओर से लोकी फेनी ने पहला गोल किया जिसके 5 ही मिनट बाद 7वें मिनट में भारत की ओर से हरमनप्रीत सिंह ने गोल कर बराबरी कर ली.
इतना ही नहीं अगले ही मिनट मनदीप सिंह से गोल कर 2-1 से भारत को आगे कर दिया है.
भारत ने पहले क्वार्टर का अंत 2-1 की बढ़त के साथ किया. इसके बाद दूसरे क्वार्टर की शुरुआत हुई. इसमें बेल्जियम ने पेनाल्टी कॉर्नर को एक सफल मौके में बदला.
बेल्जियम की ओर से एलेक्जेंडर ने 19वें मिनट में गोल कर बेल्जियम और भारत के स्कोर को 2-2 से बराबर कर दिया.
इसके बाद चौथे क्वार्टर से पहले तक दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर रहीं लेकिन चौथे क्वार्टर में बेल्जियम के एलेक्जेंडर ने एक और गोल कर बेल्जियम को 3-2 से आगे कर दिया. उसके बाद 53वें मिनट में एलेक्जेंडर ने टोक्यो ओलंपिक में अपना 13वां गोल करते हुए भारत से 4-2 से लीड ले ली. इस मुकाबले में एलेक्जेंडर का ये तीसरा गोल था.
इसके बाद 60वें मिनट पर बेल्जियम के डॉमिनिक ने गोल कर 5-2 से भारत को हराने में अपनी टीम की मदद की.
इस मुकाबले में भारत को हार के साथ अब ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले के लिए खेलना होगा वहीं गोल्ड मेडल मैच के लिए बेल्जियम का नाम तय हो चुका है.