Joharlive Desk
अबूधाबी। भारत के एक डाक्टर सुधीर रामभाऊ वाशिमकर की अल ऐन स्थित अस्पताल में कोरोना वायरस (कोविड 19) के संक्रमण से मृत्यु हो गई।
महाराष्ट्र में नागपुर निवासी 61 वर्षीय डॉ वाशिमकर की अल ऐन में एक अस्पताल में शनिवार को मौत हो गयी। वह वीपीएस हेल्थकेयर नेटवर्क के अल ऐन में बुर्जील रायल अस्पताल से जुड़े थे। अस्पताल ने रविवार को बयान जारी कर डा. वाशिमकर के कोरोना संक्रमण से मौत की पुष्टि की।
डा. वाशिमकर अल ऐन में कोविड-19 मरीजों का उपचार करने के दौरान ही इस संक्रमण की चपेट में आ गए। गत नौ मई को जांच रिपोर्ट में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद 11 मई को उन्हें अल ऐन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अल ऐन में वीपीएस के क्षेत्रीय निदेशक डा. अरुण मेनन ने डा. वाशिमकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए इसे संस्थान के लिए बड़ी क्षति बताया।