Joharlive Team

रांची: शहर में बैंक के सफाई कर्मचारी ने फर्जी मुहर और फर्जी साइन कर ग्राहकों का पैसा ठगने का काम किया है। नामकुम आरसीएच परिसर में स्थित इंडियन बैंक के सफाई कर्मचारी शमशाद आलम पर नामकुम थाना में बैंक मैनेजर ने शुक्रवार को धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। नामकुम थाना पुलिस ने धारा 409, 420, 467, 468 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को शनिवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, उससे पूछताछ जारी है।

इंडियन बैंक के मैनेजर ने नामकुम थाना में दिए आवेदन में लिखा है कि वो आशुतोष कुमार, पिता का नाम सुशांत शर्मा, उम्र 36 वर्ष, इंडियन बैंक के आरसीएच नामकुम शाखा में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। पिछले कुछ दिनों से कई ग्राहक शाखा में आ रहे हैं और शमशाद आलम ने उनके साथ धोखाधड़ी करने की शिकायत कर रहे हैं।

शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि मोहम्मद शमशाद आलम राशि जमा करने आने वाले लोगों को शाखा परिसर के बाहर ले जाता था और लिंक फेल, शाखा में ग्राहकों की भीड़, लॉकडाउन का हवाला देते हुए उनसे राशि ले लेता था, वह बाद में जमा कर देगा। बाद में वह ऐसे ग्राहकों को फर्जी हस्ताक्षर और मोहर लगाकर जमा पर्ची का दूसरा हिस्सा देता था। लेकिन जब उन्हें पता चला कि उनका पैसा उनके खातों में जमा नहीं किया गया है तो वो शाखा में शिकायत करने लगे। मोहम्मद शमशाद आलम ने जो जमा पर्ची का हिस्सा ग्राहकों को दिया था, जांच में वह फर्जी निकलीं। मोहम्मद शमशाद आलम ने अपने पद का दुरुपयोग करके ग्राहकों और बैंक के साथ धोखाधड़ी की है। इस मामले में उन्हें बैंक से 11 जनवरी से निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर कारवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि बैंक मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Share.
Exit mobile version