श्रीनगर : पाकिस्तान ने एक बार फिर सीज फायर का उल्लंघन किया है. करीब ढाई साल बाद पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से फायरिंग की गई है. जम्मू के अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग हो रही है. इस दौरान बीएसएफ के ऊपर मोर्टार अटैक भी हुआ है. हालांकि, वो दीवार में जा घुसी. सेना भी पाकिस्तानी हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. इस हमले में एक जवान घायल हुआ है.

इसे भी पढ़ें : कुपवाड़ा में लश्कर-ए-तैयबा के 5 आतंकवादी ढेर, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

क्या है मामला

बताया जा रहा है कि गुरुवार देर शाम करीब 8 बजे पाकिस्तानी रेंजर्स की तरफ से अचानक फायरिंग कर दी गई. मोर्टार से भी हमला किया गया. फिर बीएसएफ ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. अरनिया सेक्टर में बॉर्डर से सटे इलाकों में रहने वाले लोगों को सेना ने घरों के भीतर की रहने की सलाह दी है. बता दें कि इससे पहले कुपवाड़ा जिले में एलओसी पर सेना ने पाकिस्तान की  घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम किया था. इस दौरान सेना ने कार्रवाई में पांच अज्ञात आतंकवादियों को भी मार गिराया. कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने बताया था कि कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में ऑपरेशन में अब तक पांच आतंकवादी मारे गए हैं.

इसे भी पढ़ें : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भाजपा से दिया इस्तीफा, 31 को संभालेंगे ओड़िशा के राज्यपाल का पदभार

Share.
Exit mobile version