रांची : इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर में भर्ती के लिए 17 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. इस दौरान कमांडिंग ऑफिसर व कर्मचारी 12 जनवरी 24 से 23 जनवरी 24 तक स्कूलों और कॉलेजों के लिए जागरूकता और प्रेरणा सत्र आयोजित करने के लिए आपके जिले का दौरा करेंगे. कमान अधिकारी विंग कमांडर ए. प्रदीप रेड्डी ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्निवीरवायु प्रवेश 01/2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 17 जनवरी 24 को 11.00 बजे शुरू होगा.

युवाओं के बीच जागरूकता की कमी

10 एयरमैन/अग्निवीरवायु चयन केंद्र बिहार और झारखंड राज्य से भारतीय वायु सेना में एयरमेन के चयन और नामांकन के लिए जिम्मेदार है. प्रेरण गतिविधियों के अलावा, केंद्र पर बिहार और झारखंड के युवाओं के बीच भारतीय वायु सेना में कैरियर और जीवन के बारे में प्रचार और जागरूकता फैलाने की भी जिम्मेदारी है. आईएएफ के एयरमैन/अग्निवीरवायु कैडर में आवेदन करने और भर्ती होने वाले युवाओं की संख्या विशेष रूप से स्टार परीक्षा (एयरमैन भर्ती के लिए निर्धारित परीक्षण) के लिए उत्साहजनक नहीं है, जो साल में दो बार ऑनलाइन आयोजित की जाती है. जबकि भर्ती के आंकड़े बताते हैं कि झारखंड से सेवा के प्रति प्रेरणा या झुकाव में कोई कमी नहीं है. ये संख्या आईएएफ में कैरियर के अवसरों के बारे में युवाओं के बीच जागरूकता की कमी को इंगित करती है. विशेषकर राज्य के दूरस्थ जिलों में. रजिस्ट्रेशन 17 जनवरी को 11.00 बजे शुरू होगा. जिसमें पुरुष और महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकते है और 6 फरवरी 24 को 23.00 बजे तक रजिस्ट्रेशन बंद हो जाएगा.

चलाएंगे जागरूकता अभियान

इस इकाई के कमांडिंग ऑफिसर व कर्मचारी 12 जनवरी से 23 जनवरी तक स्कूलों और कॉलेजों जागरूकता अभियान चलाएंगे. भारतीय वायु सेना में नौकरी के अवसरों के संबंध में जानकारी का प्रचार-प्रसार करेंगे. इसका उद्देश्य झारखंड के युवाओं तक पहुंचना और उन्हें नौकरी के अवसर प्रदान करना हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रारंभ: 17 जनवरी 2024

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 06 फरवरी 2024

परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 06 फरवरी 2024

परीक्षा तिथि: 17 मार्च 2024

प्रवेश पत्र उपलब्ध: परीक्षा से पहले.

इसे भी पढ़ें: स्वच्छता सर्वे-2023 : देशभर में रांची 154वें नंबर पर पहुंची, जमशेदपुर राज्य के 10 शहरों में अव्वल

 

Share.
Exit mobile version