रांची : रांची के जेएससीए में भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारत ने मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर लिया. इस मैच में टीम इंडिया पहली पारी के बाद पिछड़ गई थी, मगर भारतीय खिलाड़ियों ने दूसरी पारी में धमाकेदार वापसी की और मुकाबला अपने नाम किया.
इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 353 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 307 रन ही बनाए थे और 46 रन से वह पिछड़ गई थी. लेकिन दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. दूसरी पारी में आर अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 51 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. वहीं, कुलदीप यादव ने 22 रन खर्च करके 4 विकेट हासिल किए. इस शानदार खेल के चलते इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 145 रन पर ढेर हो गई.
ध्रुव जुरेल ने खेली जुझारू पारी
इस मैच की पहली पारी में टीम इंडिया को 307 रन तक पहुंचाने में ध्रुव जुरेल का सबसे बड़ा योगदान रहा था. पहली पारी में वह जब बल्लेबाजी करने उतरे थे तब भारतीय टीम 5 विकेट पर 161 रन बनाकर 192 रनों से पिछड़ रही थी. लेकिन अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे ध्रुव जुरेल ने इस कठिन परिस्थिति में टीम को संभालने का काम किया और 149 गेंदों पर 90 रन बनाए और भारत को इंग्लैंड के कुल स्कोर के करीब पहुंचने में मदद की थी. इस पारी के दौरान ध्रुव जुरेल ने 6 चौके और 4 छक्के जड़े थे. हालांकि वह शतक लगाने से चूक गए थे.
इसे भी पढ़ें: ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध व्यक्ति की मौत