रांची : दिसंबर 2025 में भारत जूनियर हॉकी विश्वकप की मेजबानी करेगा. अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) के कार्यकारी बोर्ड ने मंगलवार को जूनियर हॉकी विश्व कप के लिए आयोजन का जिम्मा भारत को सौंपा है. यह पहली बार होगा कि FIH हॉकी जूनियर विश्व कप में 24 टीमें शामिल होंगी. FIH के अध्यक्ष तैयब इकराम ने इसकी घोषणा करते हुए कहा,‘‘मुझे बहुत खुशी है कि एफआईएच हॉकी जूनियर विश्व कप में भाग लेने वाली टीमों की संख्या बढ़ गई है और मैं अगले साल इन 24 युवा टीमों को खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक हूं. यह 24 टीमें हमारे खेल के भविष्य का प्रतिनिधित्व करेंगी.’’
कुआलालंपुर में खेला गया था पिछला विश्वकप
गौरतलब है कि पिछला जूनियर विश्व कप 2023 में कुआलालंपुर में खेला गया था जिसमें जर्मनी ने फाइनल में फ्रांस को 2-1 से हराकर खिताब जीता था. स्पेन तीसरे और भारत चौथे स्थान पर रहा था. भारत इससे पहले तीन बार 2013 (नई दिल्ली), 2016 (लखनऊ) और 2021 (भुवनेश्वर) में टूर्नामेंट की मेजबानी कर चुका है. 2016 में भारत चैंपियन भी बना था.
हमपर भरोसा बनाए रखने के लिए FIH का आभार- भोलानाथ सिंह
हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने इसे भारतीय हॉकी के लिए महत्वपूर्ण कदम करार दिया. उन्होंने कहा,‘‘हम पर भरोसा बनाए रखने के लिए हम एफआईएच का आभार व्यक्त करते हैं. हॉकी को नहीं ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए यह प्रतियोगिता महत्वपूर्ण होगी. इससे नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी. हम इसे यादगार टूर्नामेंट बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.