मुंबई : भारत में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आज भारत श्रीलंका के साथ टूर्नामेंट का 7वां मैच खेलेगा. इस मैच के बाद सेमीफाइनल की तस्वीर बहुत हद तक साफ हो जाएगी. वैसे टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका और भारतीय टीम 12-12 अंकों के साथ लगभग सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. मगर तीसरे व चौथे नंबर की टीमों के लिए अब भी बाकी 7 टीमों के बीच जंग जारी है. श्रीलंका व भारत के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से होने वाला आज का मैच बेहद रोमांचक होने वाला है. क्योंकि भारतीय टीम यह मैच जीतती है तो सेमीफाइनल की जगह एकदम पक्की कर लेगी. वहीं, श्रीलंका यह मैच हारती है तो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी.

साउथ अफ्रीका के बाद आज भारत से पाक को उम्मीद

जबकि बांग्लादेश पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. मगर इन सभी के बीच पाकिस्तान टीम भी धीरे-धीरे सेमीफाइनल के लिए अपना रास्ता तलाश रही है. हालांकि, उसकी संभावना बेहद कम है. उसे अब अपने बाकी मैच जीतने के साथ भारत और अफगानिस्तान समेत बाकी टीमों की जीत-हार पर भी निर्भर रहना पड़ रहा है. ऐसे में पाकिस्तान भी भारत की जीत की ही दुआ मांग रहा होगा. श्रीलंका के बाहर होने से पाकिस्तान सेमीफाइनल की ओर एक और कदम बढ़ा लेगा. इससे पहले 1 नवंबर को साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रनों से हराकर पाकिस्तान की जबरदस्त मदद की है. न्यूजीलैंड के हारने से भी पाकिस्तान को बम्पर फायदा हुआ है.

पाकिस्तान को बाकी बचे मैच भी जीतने होंगे

पाकिस्तानी फैन्स ये भी दुआ कर रहे हैं कि न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान अपने बाकी मैच हार जाएं. हालांकि इनमें सबसे जरूरी बात यह भी है कि पाकिस्तान को अपने बचे हुए बाकी 2 मुकाबले भी जीतने होंगे. यदि पाकिस्तान दोनों में से एक भी मैच हारता है, तो वो भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा.  वहीं, भारतीय टीम को अपने बाकी बचे मुकाबले श्रीलंका (2 नवंबर), साउथ अफ्रीका (5 नवंबर) और नीदरलैंड्स (12 नवंबर) के खिलाफ खेलने होंगे. जबकि पाकिस्तान को अपने बाकी बचे दो मुकाबले न्यूजीलैंड (4 नवंबर) और इंग्लैंड (11 नवंबर) के खिलाफ खेलने हैं. इसमें न्यूजीलैंड को हराना बाबर ब्रिगेड के लिए आसान नहीं होगा.

भारत व श्रीलंका की प्लेइंग 11

इंडिया स्क्वॉड : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर.

श्रीलंका स्क्वॉड : कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, दुशमंथा चमीरा, महीश चीक्षना, कसुन रजिधा, दुशान हेमंथा, कुसल परेरा, दिलशान मदुशंका, चमिका करुणारत्ने, दुनियाँल्लागे.

Share.
Exit mobile version