कोलंबो : एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के मैच में बारिश लगातार विलेन बन रही है. यह क्रिकेट फैंस के लिए बेहद निराशाजनक है. बता दें कि टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच रविवार (10 सितंबर) को कोलंबो में खेला गया, लेकिन बारिश के कारण मुकाबला पूरा नहीं हो सका. अब यह मैच रिजर्व डे (11 सितंबर) को पूरा होगा. लेकिन सब कुछ मौसम पर निर्भर है, यदि सोमवार को भी बारिश हुई तो भारत-पाकिस्तान का यह मैच भी बेनतीजा ही रहेगा.

24.1 ओवर के आगे खेलेगी टीम इंडिया

बता दें कि भारतीय टीम टॉस हारकर रविवार को पहले बैटिंग करने उतरी और बैटिंग करते हुए 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन बना ली थी. इसके बाद बारिश शुरू हो गई. खेल रुकने तक विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन बनाकर खेल रहे थे. इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा 49 गेंदों पर 56 रन बनाकर आउट हुए. रोहित शर्मा के बाद अगले ही ओवर में शुभमन गिल भी आउट हो गए. गिल ने 52 गेंदों पर 58 रन बनाए.

Share.
Exit mobile version