नई दिल्ली : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आज (26 नवंबर) दूसरा मुकाबला खेला जाना है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने पहले मैच में दो विकेट से रोमांचक जीत हासिल की थी. अब भारत इस मुकाबले को जीतकर टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त लेना चाहेगा. दूसरा टी20 मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा.
All smiles in Trivandrum 😃 as #TeamIndia gear up for the 2⃣nd T20I 👌👌#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/4a7BGESsD2
— BCCI (@BCCI) November 25, 2023
टी20 सीरीज के पहले मैच में रनों की बरसात हुई थी और 400 से ज्यादा रन बने थे. बल्लेबाजी में कप्तान सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल ने अच्छा प्रदर्शन किया था. भारत को इस मैच में भी इन तीनों से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी. पहले मैच में रन आउट होने वाले ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा भी अच्छी पारियां खेलना चाहेंगे. दूसरे टी20 में भी पिच के बल्लेबाजों के अनुकूल रहने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal,26 November 2023 : किस राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, यहां जानें