इंदौर : इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया का दूसरा वनडे आज रविवार 24 सितंबर को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना है. मोहाली में खेले गए पहले वनडे में 5 विकेट से जीतने के बाद भारत की नजरें अब सीरीज जीतने पर होगी. इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे के दौरान भारतीय प्लेइंग 11 पर हर किसी की नजरे होंगी.आगामी वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए टीम मुख्य खिलाड़ियों को फ्रेश रखना चाहेगी. ऐसे में वर्कलोड मैनेज करने के लिए कुछ खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जा सकता है. जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है. उनकी जगह नंबर-1 वनडे गेंदबाज मोहम्मद सिराज को मोका मिल सकता है. बता दें कि केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम इंडिया पहले वनडे में सिर्फ 5 गेंदबाजों के साथ उतरी थी, इस वजह से जसप्रीत बुमराह समेत अन्य गेंदबाजों को भी मोहाली की भयंकर गर्मी में अपना 10 ओवर का कोटा पूरा करना पड़ा था.
क्या है स्ट्रेटजी
अगर कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं है तो जसप्रीत बुमराह के अलावा भारतीय प्लेइंग 11 में किसी तरह के अन्य बदलाव होने की संभावना काफी कम है. अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद आर अश्विन को भारतीय टीम में जगह मिली है. अश्विन ने पहले वनडे में 10 ओवर में 47 रन देकर 1 विकेट चटकाया था. आगामी आईसीसी इवेंट को देखते हुए भारत टीम अश्विन को एक और मौका देना चाहेगी. इधर, ऑस्ट्रेलियाई खेमे की बात करें तो कप्तान पैट कमिंस पहले ही कन्फर्म कर चुके हैं कि मिशेल स्टार्क दूसरे वनडे के लिए भी उपलब्ध नहीं रहेंगे. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई खेमे में बदलाव होने की संभावनाएं कम है.
इंडिया प्लेइंग 11
शुभमन गिल, राज गायकवाड, अप्पर केएल राहुल (कप्तान और विकेट कीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11
डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मासाबुन, मन ग्रीन एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस सीन एबॉट पैट कमिंस (कप्तान), एराम जम्पा.