नई दिल्ली: भारत और कनाडा के बीच छिड़े राजनयिक तनाव के बीच मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीजा सर्विस सस्पेंड कर दिया है. सरकार ने अगले नोटिस तक वीजा सर्विस सस्पेंड किया हैं. भारतीय मिशन ने यह महत्वपूर्ण सूचना देते हुए बताया कि भारत वीज़ा एप्लीकेशन सेंटर कनाडा का कहना है, ऑपरेशनल कारणों से 21 सितंबर 2023 से भारतीय वीजा सर्विस को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संभावित संलिप्तता के कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों में गिरावट के बीच यह कदम उठाया गया है.

 

 

 

Share.
Exit mobile version