JoharLive Desk

इंदौर। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के एक ओवर तीन विकेट झटकने और ओपनर लोकेश राहुल की 45 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को दूसरे टी-20 मुकाबले में मंगलवार को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में पहला मुकाबला बारिश और गीले मैदान के कारण रद्द रहा था लेकिन दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले गेंद से और फिर बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। भारत ने श्रीलंका को 20 ओवर में नौ विकेट पर 142 रन के सामान्य स्कोर पर रोकने के बाद 17.3ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली।

ओपनर लोकेश राहुल ने 45, शिखर धवन ने 32, श्रेयस अय्यर ने 34 और कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 30 रन बनाये। राहुल और शिखर ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़कर भारत की जीत की आधारशिला रखी जबकि अय्यर और विराट ने तीसरे विकेट की साझेदारी में 51 रन जोड़ कर भारत को जीत की मंजिल के करीब पहुंचाया। कप्तान विराट ने विजयी छक्का मारा।

इससे पहले श्रीलंका की टीम अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पायी और 20 ओवर में 142 रन तक ही पहुंच सकी जबकि एक समय श्रीलंका का स्कोर दो विकेट पर 82 रन था। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 19वें ओवर में पांच गेंदों के अंतराल में तीन विकेट निकाल कर श्रीलंका पर अंकुश लगा दिया।
ठाकुर ने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट झटके। ठाकुर ने इस ओवर में धनंजय डिसिल्वा, इसुरु उडाना और श्रीलंका के कप्तान लसित मलिंगा को आउट किया।
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने शीर्ष क्रम में दो विकेट लेकर श्रीलंका के बढ़ते कदमों पर ब्रेक लगा दिया। कुलदीप ने 38 रन पर दो विकेट लिए। चोट से उबरकर इस मैच से मैदान में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 32 रन पर एक विकेट हासिल किया। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने कंजूसी के साथ गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में मात्र 18 रन पर दो विकेट लिए जबकि ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को चार ओवर में 29 रन पर एक विकेट मिला।
श्रीलंका के लिए विकेटकीपर कुशल परेरा ने 28 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 34 रन बनाये। ओपनर दानुष्का गुणतिलका ने 21 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 20 रन, आविष्का फर्नांडो ने 16 गेंदों में पांच चौकों के सहारे 22 रन, धनंजय डिसिल्वा ने 13 गेंदों में दो चौकों की मदद से 17 रन और वानिन्दु हसारंगा ने 10 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 16 रन बनाये।
सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा।

Share.
Exit mobile version