रांची। जेएससीए स्टेडियम में 9 अक्टूबर को खेले जाने वाले t20 मैच को राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए है। एयरपोर्ट से लेकर होटल रेडिसन ब्लू और होटल रेडिसन ब्लू से लेकर स्टेडियम तक सुरक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारी और जवानों को कई दिशा-निर्देश दिए गए है।
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी आज शुक्रवार दोपहर 2 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं। एयरपोर्ट से वोल्वो बसों द्वारा दोनों देशों के खिलाड़ियों को मेन रोड स्थित होटल रेडिसन ले जाया जाएगा। जहां उनके ठहरने की व्यवस्था की गई है। एयरपोर्ट और होटल रेडिसन में क्रिकेट प्रेमियों के भारी जुटान के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की जा रही है।