Joharlive Desk

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान की जनता को कंगाली में झोंककर सेना पर बेतहाशा खर्च करने वाली पाकिस्‍तानी सेना विश्‍व की 10वीं सबसे ताकतवर सेना बन गई है। पाकिस्‍तान की सेना को 133 देशों में 10वां स्‍थान मिला है, इसकी पुष्टि ग्‍लोबल फायरपावर इंडेक्‍स की ताजा रैंकिंग में हुई है। पाकिस्‍तान ने इजरायल, कनाडा, ईरान और इंडोनेशिया को पीछे छोड़ा है। जबकि भारत ने चौथा स्‍थान बरकरार रखा है।

ग्‍लोबल फायर पावर इंडेक्‍स 2021 में टॉप-15 देशों में पाकिस्‍तान एक मात्र देश है जिसने अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। यह रैंकिंग 50 फैक्‍टर्स पर बनाई जाती है। इसमें सैन्‍य ताकत से लेकर वित्‍तीय और लॉजिस्टिकल क्षमता तथा भौगोलिक ताकत शामिल है। पाकिस्‍तान को 0.2083 स्‍कोर मिला है। पाकिस्‍तान ने पिछले साल की तुलना में वर्ष 2021 में 5 स्‍थानों में सुधार किया है।

अमेरिका सबसे ताकतवर
पाकिस्‍तान इस सूची में अब इजरायल, कनाडा, ईरान और इंडोनेशिया से भी आगे हो गया है। पाकिस्‍तान कुल बजट में से 7 अरब डॉलर रक्षा पर खर्च करता है। इस सूची में अमेरिका की सेना सबसे ताकतवर बनी हुई है। इसके बाद रूस और चीन का नंबर है। भारत को चौथा स्‍थान दिया गया है। भारत की पॉवर इंडेक्‍श रेटिंग 0.1214 दी गई है। भारत के बाद जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, ब्रिटेन और ब्राजील का नंबर है।

Share.
Exit mobile version