Joharlive Desk

  • पिछले 24 घंटे में 24,248 नए मामले सामने आए, 425 लोगों की मौत

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 24,248 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 425 लोगों की मौत भी हो गई। भारत में कोरोना वायरस के मामले रविवार को रूस से भी ज्यादा हो गए और वह तीसरे नंबर पर पहुंच गया।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब कुल पॉजिटिव मामले बढ़कर 6,97,413 तक पहुंच चुके हैं। इनमें 2,53,287 सक्रिय मामले हैं। जबकि 4,24,433 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस की वजह से अब तक देश में 19,693 लोगों की मौत हो चुकी है।

आईसीएमआर के मुताबिक देश में पांच जुलाई तक 99 लाख 69 हजार 662 सैंपल की जांच की जा चुकी है। इनमें से रविवार को 1,80,596 टेस्ट किए गए। 

कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण प्रवासी श्रमिक जो दिल्ली से अपने घर लौट गए थे, वे फिर से अपने कार्यक्षेत्र में वापस जा रहे हैं। एक प्रवासी कार्यकर्ता ने कहा कि मैं फर्रुखाबाद (यूपी) से हूं और मुझे मेरे मालिक ने काम पर बुलाया है, इसलिए मैं वापस आ गया हूं।

Share.
Exit mobile version