World Of Statistics Report : स्मार्टफोन हमारी लाइफ का अहम हिस्सा बन चुका है. हमारे तमाम काम इस पर निर्भर करते हैं. एंटरटेनमेंट से लेकर कम्युनिकेशन तक सब कुछ इस पर ही होता है. इसकी वजह से हमें फोन की काफी ज्यादा आदत पड़ चुकी है. ऐसा सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के दूसरे देशों में भी देखने को मिल रहा है.
World Of Statistics ने कुछ देशों की एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में देशों को स्मार्टफोन एडिक्शन के हिसाब से लिस्ट किया गया है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर चीन का नाम है. यानी चीन में लोगों को सबसे ज्यादा स्मार्टफोन एडिक्शन है. इसके बाद नंबर आता है सऊदी अरब का, जो लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर मलेशिया है. चौथे नंबर पर ब्राजील, पांचवे नंबर पर साउथ कोरिया है. 6वें नंबर पर इरान, 7वें स्थान पर कनाडा है, 8वें पर तुर्की, 9वें पर इजिप्ट और 10वें स्थान पर नेपाल का नाम है. यानी भारत टॉप 10 में भी शामिल नहीं है.
15वें नंबर तक में नहीं है भारत
11 वें नंबर पर इटली, 12वें पर ऑस्ट्रेलिया, 13वें पर इजरायल, 14वें पर सर्बिया और 15वें नंबर पर जापान है. इस लिस्ट में भारत का नाम 17वें नंबर है. 16 वें नंबर पर यूनाइडेट किंगडम है. 18वें नंबर पर अमेरिका, 19 पर रोमानिया और 20वें पर नाइजीरिया है. World Of Statistics ने ये सारी जानकारी McGill University के रिसर्च के आधार पर दी है.
इसे भी पढ़ें: ब्लास्टिंग का विरोध कर रहे थे ग्रामीण, सीआईएसएफ के जवान ने तानी पिस्तौल