जम्मू : जम्मू के अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान ने फिर दुस्साहस दिखाते हुए सीजफायर का उल्लंघन कर दिया है. इसमें बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए हैं. वहीं, भारत की ओर से भी मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. सूचना के मुताबिक, 8 से 10 राउंड फायरिंग हुई है. जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया है और करीब ढाई साल बाद इस तरह की घटना सामने आई है. इससे पहले 25 फरवरी 2021 को पाकिस्तान की ओर से युद्धविराम समझौते का उल्लंघन किया गया था.
जानें क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, अरनिया सेक्टर में सीमा पर एक खंभे पर बीएसएफ के जवान कुछ काम कर रहे थे. एक जवान खंभे पर ऊपर चढ़ा हुआ था, जबकि दूसरा जवान नीचे खड़ा था. तभी अचानक ही पाकिस्तान की ओर से फायरिंग कर दी गई. इस दौरान खंभे पर चढ़े जवान को गोली लग गई. जवाब में नीचे खड़े जवान ने भी फायरिंग की, लेकिन वह पाकिस्तानी फायरिंग से बच न सका और गोली उसके बाजू में लगी. गोलीबारी में घायल दोनों जवानों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घायल जवानों की पहचान कै. आलोक साहा, उम्र 44 साल, पुत्र अनुकुल साहा और 35 साल कै. सुरजीत विश्वास के रूप में हुई है. दोनों ही पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. दरअसल, काफी लंबे समय से सीमा पर शांति बनी हुई थी, लेकिन अब अचानक से पाकिस्तान की ओर से सीज फायर का उल्लंघन किया गया है. हालांकि, घटना को लेकर बीएसएफ ने अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.