JoharLive Desk

डरबन। ओपनरों सिद्धेश वीर(71) और तिलक वर्मा (59) के अर्धशतकों तथा तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा (35 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को मंगलवार को 120 रन के बड़े अंतर से हराकर चार देशों के अंडर-19 टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली।

भारत ने 50 ओवर में सात विकेट पर 252 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद न्यूजीलैंड को 35.5 ओवर में 132 रन पर निपटा दिया। भारत की टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी जीत रही और उसने गुरूवार को होने वाले फाइनल में जगह बना ली। भारत ने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका को 66 रन से और जिम्बाब्वे को 89 रन से हराया था।

दोनों भारतीय ओपनरों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुये 26.2 ओवर में 135 रन की साझेदारी की। सिद्धेश ने 87 गेंदों पर 71 रन में छह चौके और दो छक्के लगाये जबकि तिलक वर्मा ने 77 गेंदों पर 59 रन में आठ चौके और एक छक्का लगाया। शशांक रावत ने 34 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाये।

कप्तान प्रियम गर्ग 27 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुये। भारत ने दो विकेट पर 178 रन की सुखद स्थिति से 30 रन के अंतराल पर चार विकेट गंवाये और उसका स्काेर छह विकेट पर 208 रन हो गया। शुभंग हेगड़े ने 30 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 26 रन बनाकर भारत को 252 तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड की ओर से बेकहम व्हीलर ग्रीनल ने 47 रन पर दो विकेट, आदित्य अशोक ने 48 रन पर दो विकेट और कप्तान जेसी टशकोफ ने 37 रन पर दो विकेट लिये।

लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम सुशांत की घातक गेंदबाज से दहल गयी और मुकाबले में वापसी नहीं कर सकी। सुशांत ने पहले चार में से तीन विकेट निकालकर न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट पर 12 रन कर दिया। बेकहम व्हीलर ग्रीनल 60 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 50 तथा कप्तान जेसी टशकोफ ने 29 रन बनाकर टीम को 100 के पार पहुंचाया।

भारत की तरफ से सुशांत मिश्रा ने 35 रन पर तीन विकेट, अथर्व अंकोलेकर ने 16 रन पर तीन विकेट और विद्याधर पाटिल ने 31 रन पर दो विकेट लिए।

Share.
Exit mobile version