नई दिल्ली: अरुण गोयल के इलेक्शन कमिश्नर  के पद से इस्तीफे के बाद गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी की अध्यक्षता वाली समिति ने दो नामों को अंतिम रूप दे दिया है. केरल से ज्ञानेश कुमार और पंजाब से सुखबीर सिंह संधू को नया इलेक्शन कमिश्नर नियुक्त किया गया है. इससे पहले 212 लोगों की लिस्ट तैयार की गई थी. जिसमें ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के नाम पर मुहर लगी.

कौन हैं ज्ञानेश कुमार

ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. वह गृह मंत्री अमित शाह के अधीन आने वाले सहकारिता मंत्रालय के सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए थे. जब अनुच्छेद 370 को रद्द किया गया था तब वह पहले गृह मंत्रालय में कश्मीर डिवीजन के संयुक्त सचिव थे.

कौन हैं सुखबीर सिंह संधू

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुखबीर सिंह संधू 1988 बैच के आईएएस अधिकारी संधू हैं. उन्हे जुलाई 2021 में ओम प्रकाश की जगह उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था. उन्हे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अध्यक्ष के रूप में केंद्र में प्रतिनियुक्ति किया गया था.

ये भी पढ़ें: इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति ने राज्यसभा की सदस्य के तौर पर ली शपथ, नारायणमूर्ति रहे मौजूद

Share.
Exit mobile version