नई दिल्ली: दो फरवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है. स्टार भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल और ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा दूसरे मुकाबले से पहले टीम से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. दोनों चोट के कारण टीम से बाहर हुए हैं. वहीं इन दोनों के जगह तीन खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया गया है.
NEWS 🚨 – Ravindra Jadeja & KL Rahul ruled out of the second Test.
More details on the replacements here –https://t.co/nK9WjnEoRc #INDvENG
— BCCI (@BCCI) January 29, 2024
बीसीसीआई ने जानकारी देते हुए बताया कि सरफराज खान, सौरभ चौधरी और वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि रवींद्र जडेजा को पहले टेस्ट के चौथे दिन दिन बल्लेबाजी करने के वक्त हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था. वहीं केएल राहुल को क्वाड्रिसेप्स मसल में दर्द की शिकायत है. रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान को आखिरकार टेस्ट टीम में जगह मिली है.
ये भी पढ़ें: अदाणी फाउंडेशन ने पथरगामा में लगाया स्वास्थ्य शिविर, ग्रामीणों को इलाज के बाद दी गई निशुल्क दवा