JoharLive Desk
जम्मू। कुपवाड़ा व मेंढर में नियंत्रण रेखा पर कृष्णा घाटी और मनकोट सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की नापाक हरकत का भारत ने करारा जवाब दिया है। तत्तापानी व कुपवाड़ा सेक्टर में आतंकियों के कई लांचिंग पैड तबाह कर दिए हैं। कुपवाड़ा सेक्टर के सामने अथमुक्कम के सामने स्थित पाकिस्तानी ब्रिगेड मुख्यालय, एसएसजी केंद्र को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
इस कार्रवाई में कई पाकिस्तानी सैनिक व आतंकी मारे गए हैं। सेना को सूचना मिली थी कि लश्कर व जैश के आतंकी यहां एकत्र होकर घुसपैठ की योजना बना रहे थे। हालांकि इस नुकसान की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
मेंढर में नियंत्रण रेखा पर कृष्णा घाटी और मनकोट सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की नापाक हरकत का भारत ने करारा जवाब दिया है। पाकिस्तान की गोलाबारी के बाद सेना की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तानी कब्जे वाले (पीओके) तत्तापानी क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान पहुंचा है। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने तत्तापानी क्षेत्र में आम लोगों की आवाजाही दिन भर के लिए बंद कर दी।
तीन दिन बाद गुरुवार को पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। सुबह करीब सवा सात बजे पाकिस्तानी सेना ने दबराज, नाड़मनकोट, चोई मनकोट, बलनोई और घानी आदि में सेना की चौकियों के साथ ही रिहायशी इलाकों को निशाना बना कर मोर्टार दागने शुरू कर दिए। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। लोग घरों में बंद हो गए।
पकिस्तान ने करीब डेढ़ घंटे मोर्टार बरसाए। इसके बाद भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देना शुरू किया। इस पर पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी बंद कर दी। सूत्रों के अनुसार सेना की जवाबी कार्रवाई में नियंत्रण रेखा के उस पार स्थित पाकिस्तानी कब्जे वाले तत्तापानी क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान पहुंचने की खबर है।
एलओसी के पलांवला सेक्टर के केरी क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार सुबह चार बजे गोलीबारी की। डेढ़ घंटे तक चली गोलीबारी में विशाल नाम का जवान घायल हो गया। घायल जवान को आनन-फानन में अखनूर सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उसका इलाज किया जा रहा है। सेना ने गोलाबारी का माकूल जवाब दिया है।
सूत्रों के मुताबिक धुंध का सहारा लेकर पाकिस्तान घुसपैठ कराने की लगातार कोशिश कर रहा है। इसके लिए पाकिस्तानी सेना सुबह और दिन ढलने के बाद गोलाबारी कर रही है। दो दिन पहले घुसपैठ की कोशिश के दौरान ही पंजाब के होशियारपुर का जवान सुखविंदर सिंह शहीद हो गया था।