नई दिल्ली: भारत ने अरुणाचल प्रदेश पर चीन द्वारा किए गए “बेतुके दावों” और “निराधार तर्कों” को फिर से खारिज कर दिया है. भारत ने बयान जारी करते हुए कहा है कि पूर्वोत्तर राज्य “भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा” है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि अरुणाचल प्रदेश के लोगों को भारत के विकास कार्यक्रमों और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं से “लाभ मिलता रहेगा”. विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि हमने चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता द्वारा भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश के क्षेत्र पर बेतुके दावों को आगे बढ़ाते हुए की गई टिप्पणियों पर ध्यान दिया है. इस संबंध में आधारहीन तर्क दोहराने से ऐसे दावों को कोई वैधता नहीं मिलती है.

बयान में कहा गया कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा. इसके लोगों को हमारे विकास कार्यक्रमों और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं से लाभ मिलता रहेगा. बता दें कि चीनी रक्षा मंत्रालय ने बीते 15 मार्च को अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा दोहराया था और भारतीय राज्य को “ज़ंगन को चीन के क्षेत्र का एक अंतर्निहित हिस्सा” करार दिया था.

ये भी पढ़ें: नितिन गडकरी ने उद्भव को दिया तगड़ा जवाब, कहा- पार्टी भी सही और बंदा भी

Share.
Exit mobile version