रांची : भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच आज रांची में शुरू हो गया है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम को बेन डकेट और जैक क्रॉली ने सधी हुई शुरुआत दी, मगर आकाशदीप के कहर के आगे इंग्लिश बल्लेबाज टिक नहीं पाए. आकाशदीप सिंह ने जैक क्रॉली को बोल्ड कर अपने दिल का बोझ हलका किया. उन्होंने इंग्लैंड के 3 विकेट झटके. पहले उन्होंने पारी के 10वें ओवर में बेन डकेट (11) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई, इसके बाद उन्होंने उसी ओवर में ओली पोप (0) का शिकार भी किया. इंग्लैंड इन झटकों से उभर ही रहा था कि आकाश ने पारी के 12वें ओवर में जैक क्रॉली (42) को पवेलियन की राह दिखाई. क्रॉली उनका पहला विकेट बन सकते थे, मगर नो बॉल के चलते वह बच गए.
बता दें कि पांच मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है. सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी वही इसके अगले दो मैचों में भारत ने जीत दर्ज की थी. विशाखापत्तनम में भारत ने दूसरा टेस्ट जीता. इसके बाद राजकोट में खेले गये तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 434 रनों से जीत दर्ज की थी.
अब भारतीय टीम की निगाहें रांची में सीरीज जीतने पर होगी. भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभायी है.
इसे भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, 27 फरवरी को सदन में पेश होगा बजट