रांची : झारखंड में शुरुआती रुझानों का आंकड़ा आ चुका है. झामुमो गठबंधन फिलहाल आगे है. फिलहाल वह 42 सीटों पर आगे है. वहीं, बीजेपी को 29 सीटों पर बढ़त है. बता दें कि झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर मतगणना हो रही है. सबसे पहले पोस्टल बॉलेट की गिनती शुरू हुई है. 9:00 बजे से रुझान आने लगे. झारखंड के सभी 81 विधानसभा सीटों पर 1211 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला होना है.
चुनाव आयोग के पुख्ता इंतजाम
इसके लिए चुनाव आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं. एक महीने से अधिक चले इस चुनाव में सभी पार्टियों ने जमकर प्रचार किया. लेकिन अब परिणाम का वक्त है. परिणामों के साथ-साथ जनता की नजरें हॉट सीट पर रहेगी. हेमंत सोरेन, चंपाई सोरेन, बाबूलाल मरांडी, कल्पना सोरेन, सरयू राय, सुदेश महतो समेत कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला आज हो जाएगा.
इन 20 हॉट सीटों पर सबकी निगाहें
झारखंड की ऐसी 20 विधानसभा सीटें हैं जिनपर जनता की नजरें टिकी रहेंगी. इनमें सीएम हेमंत सोरेन, बाबूलाल मरांडी, कल्पना सोरेन, चंपाई सोरेन, सरयू राय, अमर बाउरी, मिथिलेश ठाकुर, बसंत सोरेन, दीपिका पांडेय सिंह, लुईस मरांडी, सीता सोरेन, सुदेश महतो, जयराम महतो, बेबी देवी, रामेश्वर उरांव, हफीजुल हसन, महुआ माजी, अजहर इस्लाम, दीपक बिरुआ, विनोद सिंह की सीटों पर जनता की नजर बनी रहेगी.