New Delhi : 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त और निर्णायक कदम उठाए हैं. हमले में 25 भारतीय नागरिकों और एक नेपाली नागरिक की जान चली गई थी. इसके बाद PM नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने का फैसला लिया गया.
पाकिस्तान सरकार के डिजिटल प्लेटफॉर्म ब्लॉक
बैठक के तुरंत बाद भारत ने पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट को भारत में ब्लॉक कर दिया है. अब भारत में उस अकाउंट की कोई पोस्ट या जानकारी एक्सेस नहीं की जा सकेगी. इसके साथ ही पाकिस्तान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://pakistan.gov.pk को भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया है.
राजनयिक संबंधों में कटौती
भारत ने पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों में भी कटौती करते हुए अपने और पाकिस्तान के उच्चायोगों में स्टाफ की संख्या 55 से घटाकर 30 करने का निर्णय लिया है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी और बताया कि यह प्रक्रिया 1 मई तक पूरी कर ली जाएगी.
राष्ट्रीय सुरक्षा पर बड़ा मंथन
CCS की इस अहम बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल हुए. बैठक में आगे की रणनीति पर गहन चर्चा की गई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक से पहले स्पष्ट शब्दों में कहा, “हम हमले के दोषियों को छोड़ेंगे नहीं, और जो पर्दे के पीछे से षड्यंत्र रच रहे हैं, उन्हें भी करारा जवाब मिलेगा.”
बढ़ती तनाव की स्थिति
यह घटनाक्रम भारत-पाकिस्तान संबंधों में एक बार फिर तनाव की स्थिति पैदा कर सकता है. भारत की ओर से उठाए गए इन कदमों को आतंकी हमले के खिलाफ एक दृढ़ और निर्णायक जवाब के रूप में देखा जा रहा है.
Also Read : जम्मू कश्मीर में मुठभेड़, एक फौजी शहीद, गोलीबारी जारी