नई दिल्ली : स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की ओर से सोमवार को एक नई रिपोर्ट जारी की गई है. रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले पांच वर्षों में भारत दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक बना है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि पिछले पांच वर्षों में एशियाई देशों ने सबसे ज्यादा हथियार खरीदे हैं. यूरोप का हथियार आयात 2014-18 की तुलना में 2019-23 में लगभग दोगुना हो गया, जिसके पीछे रूस-यूक्रेन युद्ध बड़ा कारण माना जा रहा है. अमेरिका का निर्यात भी इस दौरान 17 फीसदी बढ़ा है. रूस के हथियार निर्यात में एक बड़ी गिरावट देखी गई है. पहली बार रूस हथियार निर्यात में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. अमेरिका पहले और फ्रांस दूसरे नंबर पर है.
Who were the five largest arms importers in 2019–23?
1) India 🇮🇳
2) Saudi Arabia 🇸🇦
3) Qatar 🇶🇦
4) Ukraine 🇺🇦
5) Pakistan 🇵🇰Together, they received 35% of total global arms imports in 2019–23. New SIPRI data on global #ArmsTransfers out now ➡️ https://t.co/vdJtUgoz04 pic.twitter.com/dSTgR4LASb
— SIPRI (@SIPRIorg) March 11, 2024
फ्रांस का हथियार निर्यात 2014-18 और 2019-23 के बीच 47 फीसदी बढ़ा है. भारत फ्रांस के हथियार का सबसे बड़ा खरीदार रहा जो कुल निर्यात का लगभग 30 फीसदी था. रूस इस समय यूक्रेन के साथ युद्ध में फंसा है और उसके हथियार निर्यात में एक बड़ी गिरावट देखी गई है. रूस का हथियार निर्यात 2014-18 और 2019-23 के बीच 53 फीसदी गिरा है. 2019 में जहां उसने 31 देशों को हथियार बेचे तो 2023 में सिर्फ 12 देशों ने हथियार खरीदे रूस के हथियारों में 34 फीसदी भारत ने खरीदे.
ये भी पढ़ें : हरियाणा के रेवाड़ी में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, घायल