सालालाह: ए​शिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान का मैच भले बारिश के कारण रद् हो गया। लेकिन, भारतीय प्लेयर्स को चाहने वालों के लिए एक दूसरी खुशी का मौका है, जहां भारतीय हॉकी टीम ने पुरुष हॉकी 5 ए​शिया कप टूर्नामेंट जीत लिया है। भारतीय हॉकी टीम ने एक रोमांचक शूटआउट मुकाबले में पाकिस्तान को 2-0 से बुरी तरह हराकर टूर्नामेंट का ​खिताब जीता है। इस मैच में तय समय तक दोनो ही टीमें 4-4 से बराबरी पर थीं पर शूटआउट में भारत ने बाजी मार ली। इस जीत के साथ ही भारत ने एफआईएच पुरुष हॉकी 5 विश्व कप 2024 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।

गुरजोत सिंह व मनिंदर सिंह ने भारत को दिलाई बढ़त

भारत की ओर से जुगराज सिंह ने शुरुआत के 7 वें जबकि मनिंदर सिंह ने 10वां मिनट में गोल कर भारत को बढ़त दिलाई। इसके बाद मोहम्मद राहील ने 19वें और 26वें मिनट में दो गोल किए। गुरजोत सिंह और मनिंदर सिंह ने शूटआउट में गोल दागे। वहीं, पा​किस्तान की ओर से अब्दुल रहमान ने पांचवें और कप्तान अब्दुल राणा ने 13वें जबकि जिकरिया हयात ने 14 वें मिनट में एक-एक गोल दागा। अरशद लियाकत ने 19 वें मिनट में एक गोल किया।

टूर्नामेंट में भारतीय टीम का रहा दबदबा

इससे पहले भारत ने सेमीफाइनल में मलेशिया को 10-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। इस जीत से भारतीय टीम का एशियाई खेलों के लिए मनोबल बढ़ा है। भारतीय टीम का इस टूर्नामेंट में दबदबा रहा और उसने 7 मैचों में सबसे अधिक कुल 87 गोल दागे। ये भी एक रिकार्ड है। वहीं पाक ने 7 मैचों में 71 गोल जबकि ओमान ने 9 मैचों में 38 गोल किये।

 

Share.
Exit mobile version