New Delhi : भारत ने खो-खो वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए पहली बार ब्वॉयज और गर्ल्स दोनों टीमों को एक साथ वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस पहले खो-खो विश्व कप में भारत की दोनों टीमों ने अद्वितीय प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए खिताब पर कब्जा जमा लिया.
ब्वॉयज टीम की शानदार जीत
भारत की ब्वॉयज टीम ने फाइनल में नेपाल को 54-36 से हराकर जीत दर्ज की. कप्तान प्रतीक वाइकर और रामजी कश्यप के शानदार खेल ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. इस जीत में सुयश गारगाटे को ‘बेस्ट अटैकर ऑफ द मैच’ का सम्मान मिला, जबकि नेपाल के रोहित वर्मा को ‘बेस्ट डिफेंडर’ के रूप में सम्मानित किया गया. भारतीय खिलाड़ी मेहुल को ‘बेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवार्ड दिया गया. भारत ने पहले ही टर्न में 26 पॉइंट हासिल किए. अंतिम टर्न में नेपाल को केवल 8 पॉइंट पर सीमित कर दिया, जिससे भारत ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की.
This is what winning the #KhoKhoWorldCup feels like 😍🏆
Congratulations, #TeamIndia! What an epic victory! 👏🔥#TheWorldGoesKho #Khommunity #KhoKho #KKWCMen #KKWC2025 pic.twitter.com/KPTOx1sN1h
— Kho Kho World Cup India 2025 (@Kkwcindia) January 19, 2025
गर्ल्स टीम की ऐतिहासिक जीत
भारत की गर्ल्स टीम ने भी नेपाल को 78-40 से हराकर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया. कप्तान प्रियांक इंगले के नेतृत्व में टीम ने शानदार खेल दिखाया और नेपाल को कोई भी मौका नहीं दिया. भारतीय गर्ल्स टीम ने पहले टर्न में ही 34-0 की बढ़त बना ली और बाद में लगातार अटैक करते हुए मैच पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया. गर्ल्स टीम ने ग्रुप चरण में दक्षिण कोरिया, ईरान और मलेशिया को हराया, क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश और सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को बड़े अंतर से मात दी.
The Queens of #KhoKho 👸🏆 #TeamIndia’s women take the first-ever #KhoKhoWorldCup 🇮🇳✨#TheWorldGoesKho #Khommunity #KhoKho #KKWCWomen #KKWC2025 pic.twitter.com/CezSmnrIZv
— Kho Kho World Cup India 2025 (@Kkwcindia) January 19, 2025
20 टीमों ने लिया था हिस्सा
ब्वॉयज और गर्ल्स दोनों वर्ल्ड कप में कुल 20 और 19 टीमों ने भाग लिया था. भारतीय ब्वॉयज टीम ने नेपाल, पेरू, ब्राजील और भूटान को हराकर फाइनल में स्थान बनाया था, जबकि गर्ल्स टीम ने भी ग्रुप चरण से लेकर फाइनल तक शानदार प्रदर्शन किया. भारत ने ग्रुप मैच में नेपाल को 42-37, ब्राजील को 64-34, पेरू को 70-38 और भूटान को 71-34 से हराया था.
Also Read: ‘मंईयां’ के खाते में फिर जल्द आएंगे 2500 रुपए, जानें कब
Also Read: कौन हैं हिमानी मोर, जिसने चुराया गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा का दिल