Joharlive Desk
इंदौर : तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी (31 रन पर 4 विकेट) और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (42 रन पर तीन विकेट) की जबरदस्त गेंदबाजी की बदौलत भारत ने बंगलादेश को पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन पारी और 130 रन से पीटकर दो मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली।
भारत ने अपनी पहली पारी तीसरे दिन के खेल की शुरूआत से पहले कल के छह विकेट पर 493 रन पर घोषित कर दी। बंगलादेश ने पहली पारी के मुकाबले दूसरी पारी में कुछ बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन पूरी टीम दिन के अंतिम सत्र में 69.2 ओवर में 213 रन पर सिमट गयी। भारत ने इस तरह यह मुकाबला पारी और 130 रन से जीत लिया।
मुशफिकुर ने लिट्टन के साथ छठे विकेट के लिये 63 रन और मेहदी हसन मिराज के साथ सातवें विकेट के लिये 59 रन की अर्धशतकीय साझेदारियों से अपनी टीम को संभालने की कोशिश की। अश्विन ने मुशफिकुर को आउट कर भारत को नौवां विकेट दिलाया।
उनसे पहले महमदुल्लाह ने 35 गेंदों में दो चौके लगाकर केवल 15 रन जोड़े और लंच के बाद शमी ने उन्हें अपना तीसरा शिकार बनाया। लिट्टन दास हालांकि कुछ देर टिककर खेलते रहे और 39 गेंदों में छह चौके लगाकर उन्होंने 35 रन बनाये कि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपनी गेंद पर लपकते हुये छठे बल्लेबाज़ के रूप में पवेलियन भेज दिया।
चायकाल तक बंगलादेश ने 191 रन पर अपने छह विकेट गंवा दिये। मेहदी हसन मिराज चाय के तुरंत बाद उमेश की गेंद पर बोल्ड हुये। उन्होंने 55 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाकर 38 रन बनाये। अश्विन ने आखिरी दो विकेट निकालकर बंगलादेश को 213 रन पर समेट दिया।
भारत की पहली पारी में 243 रन बनाने वाले मयंक को मैन आॅफ द मैच चुना गया। मयंक छठे ऐसे बल्लेबाज़ बन गये जिनका व्यक्तिगत स्कोर ही दोनों पारियों में विपक्षी टीम पर भारी पड़ा। बंगलादेश ने पहली पारी में 150 और दूसरी पारी में 213 रन बनाये। इस विशिष्ट श्रेणी में वीनू मांकड, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा शामिल हैं।
भारत की ओर से तेज़ गेंदबाज़ों का एक बार फिर दबदबा रहा और होल्कर की उछाल भरी पिच का उन्होंने भरपूर फायदा उठाया। शमी ने घरेलू टेस्ट में अपना तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इससे पहले उन्होंने कोलकाता में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपने पदार्पण टेस्ट में 2013-14 में 47 रन पर पांच विकेट और 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विजाग में 35 रन पर पांच विकेट लिये।
सपने जैसा है यह गेंदबाज़ी आक्रमण: विराट
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम की बंगलादेश पर तीन दिनों में मिली पारी की शानदार जीत के लिये अपने खिलाड़ियों खासकर गेंदबाजों की जमकर तारीफ करते हुये अपने गेंदबाज़ी संयोजन को सपने सरीखा बताया है।
विराट ने भारत को पहले टेस्ट के तीसरे दिन होल्कर स्टेडियम में शनिवार को मिली पारी और 130 रन की जीत के बाद कहा कि उन्हें नहीं पता कि ऐसे प्रदर्शन और जीत के लिये वह क्या कहें। उन्होंने सभी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ करते हुये कहा कि खिलाड़ियों ने बल्ले से बहुत पेशेवर खेल दिखाया और पांच बल्लेबाज़ों के साथ उतरने पर भी एक ही बल्लेबाज़ ने पूरी जिम्मेदारी दिखा दी, यह ऐसा प्रदर्शन है जिसकी वह विदेशी दौरों में उम्मीद करते हैं।
कप्तान ने कहा,“हमारे सभी खिलाड़ियों ने कमाल किया, हमारे तेज़ गेंदबाज़ों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और ऐसा लगा कि कोई भी पिच इनके लिये अच्छी है। जसप्रीत बुमराह यहां नहीं है, लेकिन किसी भी कप्तान के लिये यह किसी सपने जैसा गेंदबाज़ी संयोजन है। किसी भी टीम में मजबूत गेंदबाज़ होना सबसे जरूरी होता है। हमारे रिकार्ड यह साबित करते हैं और ये रिकार्डबुक में दर्ज होंगे, जिसे ध्यान में रखकर हमने नहीं खेला था।”
31 वर्षीय विराट की कप्तानी में भारत ने लगातार तीसरा मैच पारी से जीता है। उन्होंने कहा,“हम अपने मनोबल और मानकों को आने वाले खिलाड़ियों के लिये इसी तरह बरकरार रखना चाहते हैं। हम भारतीय क्रिकेट के स्तर को इसलिये आगे बढ़ाना चाहते हैं। हमारी मानसिकता सामान्य है। हम स्कोर पर ध्यान नहीं देते। मैं जानता हूं कि टेस्ट क्रिकेट में मुझे बड़ी शतकीय पारियां खेलने में कितना समय लगा था।”
भारतीय स्टार बल्लेबाज़ ने गुलाबी गेंद से कोलकाता के ईडन गार्डन में होने वाले ऐतिहासिक टेस्ट को लेकर कहा,“ मैंने युवा खिलाड़ी के तौर पर जो गलतियां की थीं मैं वह अपने खिलाड़ियों को दोहराने देना नहीं चाहता। हम अब गुलाबी गेंद से खेलने जा रहे हैं और यह काफी चुनौतीपूर्ण होगा। खासकर बल्लेबाजों को पुरानी गेंद से परेशानी होगी क्योंकि वह अधिक स्विंग नहीं करेगी, ऐसे में गेंदबाज़ों को परेशानी हो सकती है। लेकिन हम भारत में पहली बार गुलाबी गेंद से खेलने जा रहे हैं और मुझे यकीन है कि हमारे समर्थकों से हमारा मनोबल बढ़ेगा।”
भारत को ईडन गार्डन में 22 नवंबर से दूसरा टेस्ट खेलना है जो डे-नाइट प्रारूप में होगा। भारत और बंगलादेश दोनों ही पहली बार टेस्ट प्रारूप को गुलाबी गेंद से खेलेंगे। उल्लेखनीय है कि बंगलादेश में अपना टेस्ट पर्दापण भारत के खिलाफ किया था और उस समय भारत के कप्तान सौरभ गांगुली थे जो इस समय बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं और ईडन गार्डन उनका घरेलू मैदान है।