भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच भारत के नाम रहा। 513 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश पांचवे दिन 324 रन पर ऑल आउट हो गया। इंडिया ने बांग्लादेश को 188 रन से मात दी। अक्षर पटेल ने 4 विकेट चटकाए। कुलदीप यादव को 3, अश्विन, उमेश यादव और सिराज को एक-एक विकेट मिला।
5वें दिन का खेल में भारत को 4 विकेट जबकि बांग्लादेश को 241 रन की दरकार थी। शाकिब ने संघर्ष करते हुए 84 रन की पारी खेली। वह कुलदीप यादव का शिकार बने। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर टीक नहीं सका और भारत ने 188 रन से मैच जीत लिया।
इससे पहले, चौथे दिन का खेल शुरु होने पर बांग्लादेश के ओपनर जाकिर हसन (17) और नाजमुल हुसैन शांतो (25) रन से आगे खेला शुरू किया। इस स्कोर से आगे खेलते हुए चौथे दिन दोनों बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत दी। शांतो और हसन ने हाफ सेंचुरी पूरी की। शांतो दुर्भाग्यपूर्ण रहे और 67 के निजी स्कोर पर उमेश यादव का शिकार बने।चौथे दिन के तीसरे हाफ तक बांग्लादेश ने 99 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 271 रन बना लिए हैं। उसे जीत के लिए 242 रन की जरूरत है। भारत को जीत के लिए मात्र चार विकेट चाहिए।