रांची: इंडिया और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम रांची पहुंच गई है. एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या मे पुलिस बल को तैनात किए गए थे. एयरपोर्ट से बस में बैठकर सभी खिलाड़ी सीधे होटल के लिए निकल गए. जिस बस से खिलाड़ियों को होटल ले जाया गया, उसकी डॉग स्कॉयड टीम ने विशेष चेकिंग की थी. एयरपोर्ट पर भी बायो बबल सिस्टम तैयार किया गया था. एयरपोर्ट कैंपस से खेल प्रेमियों को दूर रखा गया.