नई दिल्ली : एशियन गेम्स 2023 के चौथे दिन शूटिंग में भारतीय प्लेयर्स ने कमाल कर दिया. देश को दो मेडल दिलवाए, जिसमें एक गोल्ड व दूसरा सिल्वर मेडल शामिल है भारत को महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन टीम स्पर्धा में सिल्वर मेडल मिला. भारत के लिए सिफ्त समरा, आशी चौकसे और मानिनी कोशिक ने रजत पदक दिलाया, जो चौथे दिन का पहला पदक था.

एक साथ दो गोल्ड

भारत की दुर्नस पिस्टल टीम शूटिंग के लिए उतरी और तमगे का कलर सुनहरा करके लौटी. इस तरह भारत को चौथा गोल्ड मेडल हासिल हुआ. इसके कुछ ही देर बाद शूटिंग में भारत को एक और गोल्ड मेडल मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की तिकड़ी ने दिलाया. शूटिंग की 25 मीटर पिस्टल महिला टीम स्पर्धा में इस तिकड़ी ने स्वर्ण पदक जीतने में सफलता हासिल की है. भारतीय खिलाड़ियों ने इस स्पर्धा में 1759 प्वॉइंट्स हासिल किए, जबकि चीनी खिलाड़ी 1756 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहकर रजत पदक जीतने में सफल हुए.

Share.
Exit mobile version