पाकुड़: सदर प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में झामुमो एवं इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाकर राजमहल लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा वोट करने अपील की. उन्होंने कहा कि 10 तारीख को नामांकन करेंगे. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को उस दिन आने का आमंत्रण दिया. जनसंपर्क अभियान में मुख्य रूप से राजमहल सांसद सह वर्तमान प्रत्याशी विजय हांसदा भी उपस्थित रहे. जनसंपर्क अभियान के दौरान प्रखंड क्षेत्र के गुलदाहा, रामचंद्रपुर, बेलडांगा, पोड़ा बागान, मेनका पाड़ा, काकलामारी, गगन पहाड़ी, पुराना पाली मोड़, नया पाली मोड़, आमतलला गांव में जाकर आगामी 1 जून को होनेवाले चुनाव में बटन दबाकर ज्यादा से ज्यादा वोट से जिताने की अपील की.