पाकुड़: झामुमो कार्यालय में इंडिया गठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा, झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव, और कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम सहित कई अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. बैठक में इंडिया गठबंधन के लिए पाकुड़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी निसात आलम, लिट्टीपाड़ा विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू, और महेशपुर विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी प्रो. स्टीफन मरांडी की घोषणा की गई. इन तीनों प्रत्याशियों को भारी मतों से जीत दिलाने के लिए रणनीति पर चर्चा की गई. सांसद विजय हांसदा ने बैठक में कहा, “इंडिया गठबंधन ही राज्य का कल्याण करवा सकता है. हमें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचानी है. केवल इंडिया गठबंधन ही गरीबों और आम लोगों के हितों की रक्षा कर सकता है.”
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा का एकमात्र उद्देश्य सत्ता प्राप्त करना है, और वे इसके लिए धन बल का उपयोग करने से नहीं चूक रहे हैं. हांसदा ने बताया, “इंडिया गठबंधन ही राज्य की दशा और दिशा को बदल सकता है. हम सब एकजुट होकर गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं.”