रांची: इंडिया गठबंधन के खूंटी से उम्मीदवार कालीचरण मुंडा ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन कर दिया. इस दौरान उनके साथ विधायक विकास सिंह मुंडा मौजूद थे. वहीं सीएम चंपाई सोरेन, कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और रामेश्वर उरांव पूर्व मंत्री बंधु तिर्की सहित कांग्रेस के अन्य नेता भी भी साथ में थे. नामांकन दाखिल करने से पहले इंडिया गठबंधन से उम्मीदवार कालीचरण मुंडा ने तमाड़ में मां दिउड़ी के दरबार में मत्था टेका.
अपने समर्थकों के साथ पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद मांगा. उन्होंने कहा कि मां दिउड़ी पर उनकी अटूट आस्था है. वह हमेशा दरबार में हाजिरी लगाने आते हैं. चुनाव की तैयारी भी उन्होंने माता से आशीर्वाद लेकर ही शुरू की थी. बता दें कि खूंटी सीट पर 2019 में हुए चुनाव में भी अर्जुन मुंडा और कालीचरण के बीच ही मुकाबला हुआ था. जिसमें अर्जुन मुंडा ने जीत हासिल की थी.