रांची: लोकसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान हो चुका है. वहीं बाकी के चरणों के मतदान के लिए प्रक्रिया चल रही है. इस बीच रांची में होने वाले चुनाव को लेकर प्रत्याशी रेस हो गए है. रांची से अबतक 17 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. जिसमें बीजेपी के संजय सेठ के अलावा कई निर्दलीय भी शामिल है. अब रांची से इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस की प्रत्याशी यशस्विनी सहाय कल 6 मई को रांची सीट के लिए नामांकन दाखिल करेंगी. नामांकन से पहले शहर के चौक-चौराहों से गुजरते हुए वह डीसी कार्यालय पहुंचेंगी. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद ऐतिहासिक मैदान मोरहाबादी में जनसभा होगी जिसमें वे सभा को संबोधित करेंगी.
आपको बता दें, रांची सीट से कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय का सामना एनडीए के बीजेपी से संजय सेठ से होगा. उन्होंने रांची लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते 3 और 4 मई को दो दिवसीय झारखंड दौरे पर पहुंचे थे. उन्होंने एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. 3 मई की शाम रांची पहुंचने पर एयरपोर्ट से राजभवन तक रोड शो भी किया. रोड शो में उनके साथ लोकसभा प्रत्याशी संजय सेठ और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी उपस्थित थे.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.