रांची : लोकसभा चुनाव से पहले वार रूम इंचार्ज, प्रवक्ता और वरीय नेता के साथ बैठक हुई. झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर की अध्यक्षता में बैठक हुई. उन्होंने कहा कि झारखंड में सभी 14 लोकसभा सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगे और बेहतरीन रिजल्ट झारखंड से लेकर जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा कोआर्डिनेटर, प्रदेश महासचिव और जिलों में काम करने वाले सभी कार्यकर्ता के साथ हमने विचार विमर्श किया है. झारखंड में लोकसभा का 2024 का चुनाव नजदीक आ रहा है. चौथे चरण में झारखंड में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 14 सीटों पर इंडी गठबंधन मिलकर लड़ रहा है. तैयारियों को लेकर हमने बैठक की. ग्राउंड पर काम करने वाले सिपहसलारों के साथ रामटहल चौधरी और जेपी पटेल भी हमारे साथ मौजूद थे.
हम 2024 चुनाव को लेकर ब्लाक लेवल, बूथ लेवल पर जाने को तैयार है. हमारी पूरी टीम तैयारी के साथ लगी है. हमारी नीति क्लियर है, सोच क्लियर है, एजेंडा क्लियर है और लोगों के इश्यू क्या है. हमारी मेनिफेस्टो है उसे जनता तक ले जाया जाएगा. पांच न्याय गारंटी के तहत 25 गारंटियां जो डिफाइन की गई है. युवा, महिला, किसानों, मजदूरों के लिए कुछ न कुछ है. हम क्या करने जा रहे है इसकी पूरी गारंटी लोगों के पास है. हमें पूरी उम्मीद है कि इंडी गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ेगा. उपर वाले ने चाहा तो झारखंड से सबसे बेहतरीन रिजल्ट लेकर जाएंगे. हमारी सभी सीटों पर चर्चा हुई. वर्कर्स के अलावा हमने जगह-जगह जाकर सबकी राय जानी और समीकरण को समझा. कुछ नौजवान आने चाहिए, फ्रेश चेहरे आने चाहिए और महिलाओं को भी मौका मिलना चाहिए. सीनियर साथी भी पार्टी में जरूरी है. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि हमलोग फ्रंटफुट पर खेलेंगे. सभी पार्टियां राजद, कांग्रेस, जेएमएम व अन्य दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
इस बैठक में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि पार्टी ने जो पांच न्याय और 25 गारंटी तय की है उसे लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे. उन्होंने उम्मीदवारों की घोषणा में देर करने की बात स्वीकार की. साथ ही कहा कि जो भी उम्मीदवार है वो तय है. अब दिल्ली से आला कमान की मुहर लगने के बाद उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी. साथ ही कहा कि क्षेत्र में पहले भी काम करता रहा हूं. आगे जो भी जिम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूंगा.
इसे भी पढ़ें: शिवम स्टील टीएमटी में फार्निस हेल्पर की मौत, शव के साथ आक्रोशितों ने फैक्ट्री का किया गेट जाम
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
मेष राशि : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही किसी नया कार्य या समान…
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
This website uses cookies.